[ad_1]
नई दिल्ली. विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर लौटने को तैयार हैं. विराट आईपीएल की अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़ गए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने खुद इसका वीडियो जारी किया है. विराट इसमें आरसीबी के जिम एरिया में नजर आ रहे हैं. विराट की टीम में वापसी आरसीबी विमेंस के खिताब जीतने के ठीक एक दिन बाद हुई है.
आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकाबले से हो रही है. इस मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और उसके फैंस ने तब राहत की सांस ली होगी, जब विराट टीम के कैंप में पहुंचे. विराट कोहली ने आखिरी मैच 17 जनवरी को खेला था. इसके बाद उन्होंने बीसीसीआई से निजी कारणों से छुट्टी ले रखी थी. विराट कोहली ने यह छुट्टी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रहने के लिए ली थी, जो फरवरी में ही दूसरी बार मां बनी है. विराट-अनुष्का ने बेटे का नाम अकाय रखा है.
विराट कोहली की वापसी से उनके फैंस में गजब की खुशी है. आरसीबी के ट्वीट में आए कॉमेंट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि विराट का इंतजार किस कदर किया जा रहा था. यूजर्स ने अपने-अपने तरीके से उनका वेलकम किया है.
It’s time for the arrival video you were waiting for! ❤️
Virat Kohli returns to his den in Namma Bengaluru, ahead of the #IPL.
Watch what he has to say on @bigbasket_com presents Bold Diaries! Download the Big Basket App now. #PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2024 #Homecoming… pic.twitter.com/t3MPYtORAF
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) March 18, 2024
विराट कोहली इस वीडियो में कहते हैं, ‘वापस आकर अच्छा लग रहा है. पहले तो क्रिकेट खेलना और फिर आईपीएल से शुरुआत. आईपीएल के लिए बैंगलोर आना हमेशा उत्साहजनक रहा है. उम्मीद है कि फैंस भी उत्साहित होंगे.’
एक यूजर ने लिखा है कि विराट कोहली ब्रेक से लौट आए हैं. याद है ना जब कोहली पिछली बार ब्रेक से लौटे थे तो किस अंदाज में रन बनाए थे. दरअसल, इस यूजर ने विराट कोहली के उस ब्रेक की याद दिलाने की कोशिश की है, जब उन्होंने क्रिकेट से एक महीने के लिए बिना खास वजह से दूरी बना ली थी. इसके बाद जब वे लौटे तो कई शतक बनाए. विराट ने तब वापसी के बाद तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए थे और वनडे मैचों में अपना 50वां शतक भी पूरा किया था.
.
Tags: IPL 2024, Rcb, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 22:26 IST
[ad_2]
Source link