[ad_1]
नई दिल्ली. रविवार को खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ. महेंद्र सिंह धोनी के आखिरी ओवर में 500 की स्ट्राइक रेट से खेली गई पारी रोहित शर्मा के आतिशी अर्धशतक पर भारी पड़ी. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम ने कप्तान रुतुराज गायकवाड और शिवम दुबे की फिफ्टी के दम पर 4 विकेट पर 206 रन का स्कोर खड़ा किया. रोहित शर्मा की तूफानी फिफ्टी के बाद भी मुंबई की टीम जीत का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई.
इंडियन प्रीमियर लीग में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के मुकाबले का इंतजार काफी वक्त से किया जा रहा था. कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और चेन्नई के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. ओपनिंग करने उतरे अजिंक्य रहाणे का विकेट जल्दी हासिल कर टीम ने अच्छी शुरुआत की. चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड ने पहला विकेट गिरने के बाद मैदान पर कदम रखा और शानदार फिफ्टी ठोक डाली. दूसरी छोर पर उनको शिवम दुबे का साथ मिला. रुतुराज ने 69 रन बनाए तो शिवम ने नाबाद 66 रन बनाए.
रोहित शर्मा की पारी गई बेकार
चेन्नई के खिलाफ 207 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई के लिए ओपनर रोहित शर्मा ने अपने अंदाज में आतिशी शुरुआत की. महज 30 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से उन्होंने अपनी फिफ्टी पूरी की. इसके बाद भी लगातार रन बनाना जारी रखा. दूसरे छोर पर विकेट गिरने की वजह से उनको स्ट्राइक कम मिले और मैच मुंबई के हाथ से निकलता गया.
.
Tags: IPL 2024
FIRST PUBLISHED : April 14, 2024, 23:23 IST
[ad_2]
Source link