[ad_1]

नई दिल्ली. Google ने अपने एनुअल डेवलपर क्रॉन्फ्रेंस I/O 2024 के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने ये जानकारी दी है कि इस इवेंट का आयोजन 14 मई को किया जाएगा. यानी करीब दो महीने बाद.उम्मीद की जा रही है कि इस इवेंट की शुरुआत सुंदर पिचाई के कीनोट के जरिए होगी. बाद में इवेंट में डेवलपर फोकस्ड सेशन और टेक्निकल सेशन होने की उम्मीद है. उम्मीद ये भी की जा रही है इस इवेंट में बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Pixel 8a को भी पेश किया जा सकता है. साथ ही एंड्रॉयड 15 का प्रीव्यू भी इवेंट में दिखाया जा सकता है. Google I/O 2024 में पेश किए जाने वाले नए प्रोडक्ट्स में जेनेरिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GenAI) मेन फोकस में हो सकता है.

आपको बता दें कि पिछले साल I/O 2023 में Pixel 7a और बहुप्रतिक्षित Pixel Fold को लॉन्च किया गया था. फिलहाल Pixel 8a को लॉन्च किए जाने को लेकर काफी चर्चा हो रही है. हालांकि, Pixel Fold 2 को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. Pixel 8a को लेकर लीक्स से ऐसी जानकारी मिली है कि इसमें 8GB रैम, 128/256GB स्टोरेज, Tensor G3 प्रोसेसर, Android 14, डुअल रियर कैमरा सेटअप और 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: WhatsApp में जल्द आ सकता है ये नया फीचर, चल रही है टेस्टिंग, यूजर्स को ऐसे मिलेगा फायदा

जहां तक एंड्रॉयड 15 की बात है कि कंपनी ने पहले ही नई प्राइवेसी, सिक्योरिटी और कैमरा कंट्रोल के साथ एंड्रॉइड 15 डेवलपर प्रीव्यू की शुरुआत कर दी है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आगामी इवेंट में एंड्रॉइड 15 बीटा वर्जन के रोलआउट टाइमलाइन की घोषणा कर सकती है. इवेंट के दौरान Gemini AI को लेकर भी घोषणाएं संभव हैं.

Google I/O 2024 के लिए ऐसे करें रजिस्टर:

हर साल की तरह, Google द्वारा कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू में शोरलाइन एम्फीथिएटर में इवेंट आयोजित करेगा. इवेंट में वेन्यू पर सीमित संख्या में लाइव दर्शक होंगे और इसे दुनिया भर में मुफ्त में लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. Google ने इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन ओपन कर दिए हैं.

  • रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको Google I/O 2024 वेबसाइट पर जाना होगा.
  • इसके बाद वेबसाइट पर रजिस्टर बटन पर आपको क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद उस गूगल ID को सेलेक्ट करें, जिससे आप रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं.
  • अपनी डेवलपर प्रोफाइल देखने, एडिट करने और क्रिएट करने के लिए परमिशन दें.
  • फिर Continue पर क्लिक करें.

Google I/O 2024 keynote की लाइव स्ट्रीमिंग को ऑफिशियल YouTube चैनल पर जाकर कोई भी देख सकेगा. हालांकि, यूजर्स को कस्टम रिकमेंडेशन पाने और सेशन और लर्निंग मटेरियल को सेव कर एक कस्टम एजेंडा क्रिएट करने के लिए एक डेवलपर प्रोफाइल की जरूरत होगी.

Tags: 5G Smartphone, Google, Tech news, Tech news hindi

[ad_2]

Source link