[ad_1]
9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीते जमाने के दिग्गज अभिनेता रंजीत अपने करियर में 500 फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन उन्हें खुद फिल्में देखने का शौक नहीं है। उन्होंने खुद की भी सिर्फ 10 -15 फिल्में देखी होगी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रंजीत ने ओटीटी प्लेटफार्म के कंटेंट को लेकर बात की। रंजीत कहते हैं, ‘ओटीटी के कंटेंट अश्लीलता और अभद्रता से भरे हुए लगते हैं। इन सीरीज की भाषा भी काफी अभद्र होती है, जिसे आप अपने फैमिली और स्टाफ के सामने बैठ कर नहीं देख सकते हैं।’
रंजीत हिंदी फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने के लिए मशहूर हैं। फिल्मों में उन्होंने विलेन की ऐसी भूमिकाएं निभाई है, जिसे देखकर दर्शकों को नफरत हो जाती थी। उनके द्वारा निभाए गए छेड़छाड़ के सीन्स के कारण असल में लोग अक्सर उन्हें घृणा की नजर से देखते थे। काफी लंबे समय से वो एक्टिंग से दूरी बनाए रखे हुए हैं।
हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ओटीटी प्लेटफार्म के कंटेंट को लेकर बात की। रंजीत ने कहा- ‘मैं कोविड के दौरान दो तीन वेब सीरीज देखे, जिसमें से इंडियन और इंटरनेशनल शो था। उसके बाद से मैंने ओटीटी के शो देखने बंद कर कर दिए। ऐसा लगता है कि मेन सीन को आइटम सॉन्ग, छेड़छाड़ वाले सीन्स से बदल दिया गया है।’
वैसे भी रंजीत को शुरू से ही फिल्में देखने का शौक नहीं रहा है। वे खुद अपनी ही फिल्म देखना नहीं पसंद करते हैं। रंजीत ने कहा- ‘मैंने खुद की सिर्फ 10 -15 फिल्में देखी होगी। अक्सर मुझे फिल्मों के प्रीमियर के लिए बुलाया जाता था तो मैं लोगों को झूठ बोल देता था कि जिस फिल्म के प्रीमियर में आता हूं वह फिल्म फ्लॉप हो जाती हैं। लोग डर जाते थे और बोलते थे कि ठीक है अपनी पत्नी को भेज देना।’
रंजीत कहते हैं, ‘पहली बार दिल्ली में अपनी फिल्म ‘शर्मीली’ के प्रीमियर पर पैरेंट्स के साथ गया गया था। जैसे ही फिल्म में राखी के कपड़े फाड़ने वाला सीन शुरू हुआ तो वे फिल्म छोड़कर घर चले गए। मम्मी ने गुस्से से कहा कि अब दोबारा कभी घर में आना मत। मैंने मम्मी को बहुत समझाया कि यह सब तो एक्टिंग होती है, रियल में ऐसा कुछ नहीं होता है। काफी समझाने के बाद मम्मी का गुस्सा शांत हुआ था।’
[ad_2]
Source link