
[ad_1]
नई दिल्ली. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद IPL के चकाचौंध भरे आयोजन के लिए स्टेज सज चुका है. इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. इस दौरान देश ही नहीं, दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें इस टी20 लीग पर केंद्रित होंगी. हर हार-जीत और हर मैच में लगने वाले चौकों-छक्कों से किसी टीम के फैंस के दिल टूटेंगे तो कहीं जश्न मनेगा. टूर्नामेंट में विराट,धोनी,रोहित और बुमराह जैसे सितारों के साथ हर बार की तरह कई अनकैप्ड प्लेयर भी अपने खेल कौशल से फैंस का दिल जीतने की कोशिश करेंगे.
क्रिकेट ‘बैट्समैन गेम’ माना जाता है लेकिन टी20 फॉर्मेट में बैटर्स की पूछपरख ज्यादा ही होती है. फ्रेंचाइजी ऐसे प्लेयर्स पर दांव लगाना पसंद करती हैं जो अपने आतिशी प्रहारों से चंद ओवरों/गेंदों में मैच का रुख पलटने में सक्षम हों. इस होड़ में अनकैप्ड प्लेयर भी ऊंची कीमत हासिल करने में सफल होते हैं. नजर डालते हैं उन अनकैप्ड प्लेयरों पर जो अपनी बैटिंग और ऑलराउंड क्षमता से निगाहों में होंगे..
अनकैप्ड प्लेयर में समीर रिजवी पर सबसे ऊंचा दांव
आईपीएल 2024 के ऑक्शन में जब 20 साल के समीर रिजवी को धोनी की CSK ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा तो सबका ध्यान मेरठ के इस दाएं हाथ के बैटर पर केंद्रित हो गया. मजे की बात यह है कि समीर की बेस प्राइस 20 लाख रुपये थी. घरेलू क्रिकेट में यूपी के लिए खेलने वाले समीर का फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैचों के रिकॉर्ड हालांकि खास प्रभावी नहीं हैं लेकिन इनकी हिटिंग क्षमता का लोहा हर कोई मानता है. पिछले माह कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में सौराष्ट्र के खिलाफ धमाकेदार तिहरा शतक जड़कर वे यह साबित भी कर चुके हैं. मैच में उन्होंने 266 गेंदों पर 12 छक्कों और 33 चौकों की मदद से 312 रन बनाए थे. समीर का करियर उनके मामा तनकीब अख्तर की देखरेख में आगे बढ़ा है. खुद क्रिकेटर रहे तनकीब ने भानजे को हमेशा प्रोत्साहित किया. यूपी टी20 लीग में कानपुर सुपरस्टार्स की ओर से 9 पारियों में दो शतकों के साथ 455 रन बनाकर समीर सुर्खियां बटोर चुके हैं. मुश्ताक अली ट्रॉफी (T20) के 2023-24 के सीजन में वे यूपी के टॉप स्कोरर बने थे. समीर ने सात मैचों में 69.25 के औसत से 277 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट 139.89 का था. इस टूर्नामेंट में 18 चौके और इतने ही छक्के जड़ने वाले समीर की हिटिंग क्षमता पर भरोसा करते हुए ही सीएसके ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है.
एक जैसे चेहरे वाले जुड़वा भाई खेले साथ, पोंटिंग भी नहीं पहचान पाए थे
7.40 करोड़ के शाहरुख क्या इस बार उतरेंगे उम्मीदों पर खरे?
तमिलनाडु के 28 साल के शाहरुख खान भी लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. हालांकि अब तक वे आईपीएल में अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और उनकी ब्रांड वैल्यू में कमी आई है. पंजाब किंग्स ने 2022 में शाहरुख को 9 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन दो सीजन के बाद रिलीज कर दिया. इस सीजन में उन्हें गुजरात टाइंस ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. आईपीएल के तीन सीजन में शाहरुख ने फिनिशर के रोल में 33 मैचों में 426 रन (स्ट्राइक रेट 134.81) बनाए हैं जिसमें 26 चौके और 28 छक्के हैं.चेन्नई के शाहरुख ने अब तक 83 टी20 मैचों में 18.93 के औसत और 133.52 के स्ट्राइक रेट से 928 रन बनाए हैं जो उनके टेलैंट से कतई न्याय नहीं करते. मुश्ताक अली ट्रॉफी में शाहरुख का इस बार का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है ऐसे में नई फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरा उतरने की बड़ी चुनौती उनके सामने हैं.
राहुल तेवतिया….बस नाम ही काफी है
राहुल तेवतिया IPL में नया नाम नहीं है. उनकी धमाकेदार पारियां और छक्के, फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं. तेवतिया 2020 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 53 रन (31 गेंद, सात छक्के) की पारी खेलकर मशहूर हुए थे. इस मैच में उन्होंने कैरेबियन तेज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल के ओवर में 5 छक्के लगाकर हारा माना जा रहा मैच RR के पक्ष में करने में अहम भूमिका निभाई थी. तूफानी बैटर होने के साथ-साथ तेवतिया स्पिनर भी हैं. यह अनकैप्ड प्लेयर आईपीएल का बड़ा ब्रांड बन चुका है. 2022 में गुजरात टाइटंस (GT) ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. तेवतिया ने अब तक आईपीएल में 81 मैच खेले हैं. वे 25.00 के औसत और 132.42 के स्ट्राइक रेट से 825 रन बनाने के अलावा 34.72 के औसत से 32 विकेट ले चुके हैं. फिनिशर के रोल पर खरे तेवतिया टूर्नामेंट में अब तक 60 चौके और 42 छक्के जड़ चुके हैं.
टेस्ट में 99 और 199 रन पर आउट होने वाला अकेला बैटर, 5 बार नर्वस 90 का शिकार
कुशाग्र पर दिल्ली कैपिटल्स ने खर्च किए 7.20 करोड़
अनकैप्ड प्लेयर में कुमार कुशाग्र ने 7.20 करोड़ की कीमत हासिल की है. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने खरीदा है. झारखंड के 19 साल के इस विकेटकीपर बैटर ने छोटे करियर में ही अपनी मेच्युरिटी से प्रभावित किया है. रोड एक्सीडेंट की चोट से उबरने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऋषभ पंत इस IPL सीजन में वापसी कर रहे हैं. पंत के सारे मैचों में खेलने या विकेटकीपिंग करने को लेकर संदेह है, ऐसे में विकेटकीपर बैटर के तौर पर कुशाग्र नेचुरल च्वॉइस होंगे. धोनी को आदर्श मानने वाले कुशाग्र ने फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए मैचों में 40 से ऊपर के औसत से रन बनाकर बैटिंग क्षमता की धाक जमाई है. हालांकि टी20 फॉर्मेट में उन्हें खुद को साबित करना है जिसके 11 मैचों में उनका औसत 15.55 और स्ट्राइक रेट 117.64 का है. कुशाग्र का नाम पिछले साल तब चर्चा में आया था जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ झारखंड के लिए 269 गेंदों पर 266 रन (37 चौके और 2 छक्के) की पारी खेली थी. इस पारी से वे जावेद मियांदाद और ईशान किशन के फर्स्ट क्लास क्रिकेट रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर 250 या इससे अधिक रन की पारी खेलने वाले सबसे युवा बैटर बने थे.
‘बेडबॉय’ निहाल को माना जा रहा राइजिंग स्टार
मुंबई इंडियंस की ओर से पिछले सीजन में खेले खब्बू बैटर नेहाल वढेरा इस बार भी आईपीएल में धाक जमाने की कोशिश करेंगे. वढेरा भले ही 20 लाख की बेस प्राइज पर MI के साथ हैं लेकिन उन्होंने पिछले साल अपनी फ्री फ्लो बैटिंग से बड़ा खिलाड़ी बनने की झलक दिखाई थी. 14 आईपीएल मैचों में उन्होंने 145 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे जिसमें 23 चौके और 12 छक्के थे. वैसे पिछले सीजन में बैटिंग के दौरान MI के सीनियर प्लेयर पीयूष चावला और अर्जुन तेंदुलकर के साथ व्यवहार को लेकर नेहाल को आलोचना का सामना भी करना पड़ा था.
सचिन तेंदुलकर को स्लेज कर रहे थे क्लार्क, करारा जवाब देकर सहवाग ने बोलती बंद की
5.8 करोड़ में बिके शुभम की मुश्ताक अली ट्रॉफी में रही थी धूम
आईपीएल 2024 की नीलामी में शुभम दुबे (Shubham Dubey) राजस्थान राजस्थान से 5.8 करोड़ रुपये हासिल करने में सफल रहे. विदर्भ के शुभम भी गेंद पर ताकतवर हिट लगाने के लिए मशहूर हैं. 29 साल का यह लेफ्टी बैटर 20 टी20 मैचों में 26 चौके और 30 छक्के लगाकर खुद को ‘सिक्सर किंग’ साबित कर चुका है. इस दौरान उनका औसत 37.30 और स्ट्राइक रेट 145.20 का रहा. मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 के सात मैचों में 73.66 के औसत और 187.28 के स्ट्राइक रेट से 221 रन (10 चौके और 18 छक्के) बनाने वाले इस बैटर के पास भी अपने ऊपर लगे ऊंचे दांव को सही साबित करने का मौका होगा.
पंजाब किंग्स के लिए ‘फुल पैसा वसूल’ से बढ़कर प्रभसिमरन
आईपीएल के पिछले सीजन में पंजाब किंग्स के खराब प्रदर्शन के बीच 23 साल के प्रभसिमरन सिंह का बैटिंग प्रदर्शन अनदेखा ही रहा. अनकैप्ड प्रभसिमरन क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के शानदार बैटर हैं. पंजाब किंग्स ने 2022 में उन्हें 60 लाख रुपये में खरीदा था और प्रभसिमरन टीम के लिए ‘फुल पैसा वसूल’ साबित हुए हैं. आईपीएल 2023 में प्रभसिमरन ने 14 मैचों में 150.42 के स्ट्राइक रेट से 358 रन बनाए थे जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक रहा. पिछले सीजन में उन्होंने 38 चौके और 19 छक्के लगाकर अपने शॉट्स की रेंज दिखाई थी. मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2023-24 के सीजन में अच्छा फॉर्म दिखाते हुए प्रभसिमरन ने 10 मैचों में 144.88 के स्ट्राइक रेट से 255 रन बनाए थे, इस दौरान उन्होंने 27 चौके और 14 छक्के जड़े थे. स्वाभाविक रूप से पंजाब किंग्स को इस बार भी प्रभसिमरन से काफी उम्मीदें हैं.
.
Tags: Indian premier league, IPL, IPL 2024, Rahul Tewatia, Shahrukh khan
FIRST PUBLISHED : March 9, 2024, 09:03 IST
[ad_2]
Source link