[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को आईपीएल से गहरा लगाव है. कोहली ने इस टी20 लीग में अपनी सफलता का श्रेय साथी खिलाड़ियों और प्रशंसकों को दिया है. आईपीएल का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से है. कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में नहीं खेल रहे हैं लेकिन उनके आईपीएल में वापसी करने की संभावना है.

आरसीबी (RCB) के पूर्व कप्तान  विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘मुझे आईपीएल से गहरा लगाव है. इसमें आप कई नए खिलाड़ियों के साथ खेलते हो. कई ऐसे खिलाड़ियों के साथ खेलते हो जिन्हें आप लंबे समय से जानते हो और जो आपके देश से नहीं है जिनसे आप अक्सर नहीं मिलते हो. यही वजह है कि हर किसी का आईपीएल से लगाव है क्योंकि इसमें खिलाड़ियों और प्रशंसकों का गहरा जुड़ाव है.

अविश्वसनीय! सरफराज खान ने टेके घुटने… और सचिन के स्टाइल में गेंद को भेज दिया बाउंड्री पार, मुंह ताकता रह गया गेंदबाज

वह मुश्किल रात थी… टेस्ट डेब्यू पर बोले देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान के साथ खेली बेजोड़ पारी

कोहली 2008 से आरसीबी से जुड़े हैं
विराट कोहली साल 2008 से आरसीबी के साथ जुड़े हैं. उनकी कप्तानी में टीम कभी खिताब नहीं जीत सकी. कोहली के लिए आईपीएल का बेस्ट सीजन 2016 का रहा जब उन्होंने 973 रन बनाए थे. विराट का यह रिकॉर्ड आज भी कायम है. कोहली 237 आईपीएल मैचों में 7263 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 50 अर्धशतक शामिल है. कोहली ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 639 रन बटोरे थे.

विराट का बतौर कप्तान आईपीएल में प्रदर्शन
विराट ने आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत से पहले ऐलान कर दिया था कि बतौर कप्तान यह उनका आखिरी आईपीएल होगा. कोहली को साल 2013 में पूर्ण रूप से आरसीबी का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने 140 मैचों में आरसीबी की कप्तानी जिसमें 66 मैचों में जीत मिली जबकि 70 मैचों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा.

Tags: IPL, Rcb, Virat Kohli



[ad_2]

Source link